Posted on

दादी की अंतिम यात्रा में नहीं हो सके शरीक
जोधपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बनाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत मेल नर्स सुरेश चावड़ा की कुड़ी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी है। गत 11 अप्रेल को उनकी दादी का देहांत हो गया। लेकिन कर्तव्यों को समझते हुए चावड़ा ने अपनी सेवाएं जारी रखी। चावड़ा के दो जुड़वां बच्चे हैं। पत्नी और बच्चों से बात करते वक्त वे भावुक हो जाते हैं। चावड़ा मूलत: पोकरण के धुड़सर निवासी है, हाल में रूपनगर बीजेएस रहते हैं।

बेटी का कार्ड देख मरीजों की सेवा में जुट जाती
उम्मेद चौक निवासी महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत दीपिका सिंह कोरोना पॉजिटिव वार्ड में सेवाएं दे रही हैं। उनकी 8 वर्षीय बेटी नेहल ने 23 अप्रेल से ड्यूटी ज्वॉइन करने वाले दिन एक कार्ड दिया था। इसी कार्ड को देख दीपिका हर रोज कोरोना पॉजिटिव वार्ड में सेवा देने जुट जाती है। दीपिका ने बताया कि उनकी ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने पति व बेटी से वीडियो कॉल के जरिए बात करती है। उस समय बेहद भावुक क्षण होता है।

पंकज ने कोरोना जागरूकता को लेकर बनाया गाना
शहर के रहने वाले प्रोड्यूसर पंकज बागरेचा ने इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता गाना बनाया है। इसमें कोरोना महामारी के दौरान वॉरियर्स की भांति सेवा देने वाले की मेहनत व घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने वालों के जज्बे को सलाम किया गया है। गाने के वीडियो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी जागरूकता की अपील की है। जिसमें एक्टर ऐश्वर्या सखुजा, अली असगर, दीपिका सिंह गोयल, हुसैन कुवाजरेवाला, करणवीर बोहरा, निशांत मलकानी, रोहित राज गोयल, शरद मल्होत्रा, टीना कुवाजरेवाला, टेरेंस लेविस व विपुल राय ने कोरोना वॉरियर्स की मेहनत को सलाम किया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *