बाड़मेर. मेडिकल कॉलेज बाड़मेर को कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए मंजूरी मिल गई है। एम्स जोधपुर ने गुरुवार को स्वीकृति जारी कर दी है। अब जल्द ही यहां पर नमूनों की जांच शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि अन्य कॉलेजों के साथ बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति जारी की गई थी। इसके बाद यहां पर लैब तैयार करने व जांच के लिए मशीनें लगाने के साथ तैयारी पूरी कर ली गई। क्वालिटी कंट्रोल चेकिंग भी हो चुकी है।
जोधपुर में जांच में लग रही है देरी
वर्तमान में बाड़मेर के नमूने जोधपुर भेजे जाते हैं। जहां पर पहले से ही नमूनों का दबाव अधिक होने के कारण रिपोर्ट आने में काफी देरी हो जाती है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रशासन ने भी इसको लेकर चिंता जताई थी कि रिपोर्ट में देरी के कारण अगर कोई संदिग्ध पॉजिटिव मिला तो वह अन्य मरीजों के साथ आइसोलेशन में रहने से दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। इसके चलते कॉलेज व प्रशासन ने इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए यहां लैब निर्माण से लेकर अन्य कार्योँ को शीघ्रता से संपन्न करवाया। जिसके चलते अब स्वीकृति मिलने पर जल्द ही नमूनों की जांच का काम भी शुरू हो जाएगा।
मंजूरी मिल चुकी है
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को कोरोना नमूनों के जांच की मंजूरी मिल चुकी है। उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में नमूनों की जांच का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे रिपोर्ट तुरंत मिलने पर मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
विश्राम मीणा, जिला कलक्टर बाड़मेर
—-
तुरंत मिलेगी रिपोर्ट
मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही यहां पर नमूनों की जंाच का काम भी शुरू हो जाएगा। बाड़मेर में जांच होने से रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाएगी।
डॉ. एनडी सोनी, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
Source: Barmer News