जोधपुर. कफ्र्यू के बावजूद मसूरिया नट बस्ती में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। दो पक्षों के झगड़े व पथराव के बाद शनिवार रात बस्ती में पुलिस की छापेमारी में अंग्रेजी शराब दुकान संचालक के मकान और एसयूवी से जब्त शराब से भरे पांच कार्टन से यह साबित हो गया। पुलिस ने शराब दुकान संचालक व उसकी पत्नी के अलावा राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में सत्रह लोगों व अवैध शराब के दो मामलों में पति-पत्नी को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया।
देवनगर थाने के उप निरीक्षक सरजिल मलिक ने बताया कि बस्ती में झगड़े व पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव व शराब की बोतलों से हमला किया गया था। प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग सहित चार-पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बस्ती के लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व पथराव और बोतलों से हमले का मामला दर्ज किया गया। तीन महिलाओं सहित सत्रह जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जमानत पर रिहा होने के बाद इन्हें रविवार रात राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
एसयूवी से तीन पेटी शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार
पथराव के बाद दुकान संचालक श्याम नट मकान के पिछले रास्ते से भाग निकला था। वह अपनी एसयूवी में बैठकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने कफ्र्यू के एक नाके पर पकड़ लिया। कार से तीन पेटी शराब जब्त कर श्याम नट को गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज से खुल सकेंगी शराब की दुकानें
लॉक डाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतों के चलते जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें संभवत: सोमवार से खुल सकेंगी। प्रतिबंधित क्षेत्र (कंटेंनमेंट जोन) में दुकानें खोलने के लिए आबकारी विभाग ने तैयारियां शुरू की है।जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण के अनुसार राज्य सरकार ने कंटेंनमेंट जोन को छोड़ अन्य क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लूणी तहसील के उत्तेसर और पीपाड़ शहर को छोड़ अन्य क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं हैं। इसलिए उत्तेसर व पीपाड़ शहर को छोड़ ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें सोमवार से खुलने की संभावना है। जोधपुर शहर में अधिकांश क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन में शामिल हैं।
Source: Jodhpur