Posted on

अविनाश केवलिया/जोधपुर. जोधपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की रोजाना बढ़ रही संख्या से हर कोई चकित है। सवाल पूछा जा रहा है कि सीएम के शहर में इतने पॉजिटिव रोगी कैसे सामने आ रहे हैं? प्रशासन का जवाब है कि रोजाना चार स्थानों पर 1100 जांचें हो रही हैं। नतीजे भी जल्दी आ रहे हैं। ऐसे में आंकड़ा बढ़ रहा है। राहत की बात है कि प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले यहां सैम्पल के मुकाबले संक्रमित कम आ रहे हैं।

जोधपुर में औसतन हर 35वां सैम्पल पॉजिटिव आ रहा है, जबकि जयपुर में यह आंकड़ा 24 व अजमेर में 20 है। टोंक में हर 25वां और कोटा में हर 30वां सैम्पल पॉजिटिव आया है।अधिकारियों का दावा है कि अगले तीन-चार दिन में जयपुर को पीछे छोड़ जोधपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा सैम्पलिंग करने वाला शहर होगा। रविवार दोपहर 3 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में लगभग 23300 सैम्पल लिए गए हैं, जबकि जोधपुर में यह आंकड़ा 22000 को पार कर चुका है। देश भर में मॉडल बने भीलवाड़ा में यह 9400 तो कोटा में 6300 से ज्यादा नमूने ही लिए गए हैं।

यूं करवाई जा रही हैं जांच
जोधपुर शहर में पहले 500 से 700 सैम्पल की जांच की जाती थी तो वहीं अब 1100 से अधिक जांचें हो रही है। पिछले 10 दिन में सैम्पलिंग बढ़ाई गई है। जांच भी पहले सिर्फ डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स में ही होती थी, जबकि अब राष्ट्रीय असंचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान (पहले डीएमआरसी) के अलावा नमूने दिल्ली व अन्य शहरों में भी भेजकर भी जांच करवाई जा रही है। दिल्ली 1500 नमूने भेजे गए थे। इनमें से करीब एक हजार की रिपोर्ट आ चुकी है।

इनका कहना है…
सैम्पलिंग की संख्या काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 11 सौ से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है। लेकिन कई दूसरे शहरों की तुलना में सैम्पलिंग की तुलना में संक्रमितों का आंकड़ा काफी कम है।
-प्रकाश राजपुरोहित, जिला कलक्टर, जोधपुर

आक्रामक सैम्पलिंग
– 23300 के करीब सैम्पल जयपुर में जांचे गए हैं।
– 21500 से अधिक सैम्पल जोधपुर में जांचे।
– 9400 से ज्यादा भीलवाड़ा में जांचे।
– 6300 से ज्यादा कोटा में सैम्पल।
(3 मई दोपहर तक की स्थिति)

सैम्पलिंग व संक्रमित का औसत
– जयपुर में 24वां व्यक्ति औसत संक्रमित
– कोटा में 30वां व्यक्ति संक्रमित
– अजमेर में 20वां व्यक्ति संक्रमित
– टोंक में हर 25वां व्यक्ति संक्रमित
– जोधपुर में यह औसतन हर 34 वां व्यक्ति है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *