Posted on

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। दिनों दिन कोरोना के आंकड़े आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयास सभी तरह से विफल नजर आ रहे है। प्रशासन के अनुसार सैंपलिंग ज्यादा होने से रोगियों की संख्या बढ़ी हुई है। हालांकि बुधवार सुबह कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आए हैं।

वहीं शहर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स जोधपुर व डीएमआरसी से जारी रिपोर्ट अनुसार मंगलवार को 41 नए रोगी सामने आए थे। इस दिन एमडीएम अस्पताल और एमजीएच में दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। प्रशासन ने कल देर शाम जारी रिपोर्ट में 50 संक्रमित मरीज बताए, लेकिन इनमें 9 मरीज बीते सोमवार रात सामने आए थे। जिन्हें स्टेट रिपोर्ट में पहले से शामिल किया जा चुका है। वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र से भी मरीज संक्रमित सामने आने लगे है। जो सरकार के साथ प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।

मथुरादास माथुर अस्पताल में खेतानाड़ी लाल बंगला निवासी मोहम्मद रशीद (55) की मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल में महामंदिर मानगसार निवासी कृष्णा (82) की भी मौत हो गई। वृद्धा की पॉजिटिव रिपोर्ट रात को आई। इसके अलावा अस्पताल में दो और संदिग्धों की मौत हो गई। इनमें एक रोगी पूर्व में पॉजिटिव आकर नेगेटिव आ गया था। मरणोपरांत इनके भी जांच नमूने लिए गए हैं। जोधपुर में अब तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं जोधपुर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 762 पर पहुंच गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *