Posted on

जोधपुर. इन दिनों लॉकडाउन के चलते हर कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। कोरोना के प्रकोप व पुलिस की सख्ती के चलते बिना परमिशन घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में पावटा क्षेत्र के रहने वाले डॉ. खेमराज वर्मा ने अनूठा प्रयोग किया है। आइआइटी के पास स्थित अपने फॉर्म हाउस में प्रतिदिन पौधों को पानी नहीं दे पाने से परेशान डॉ. वर्मा ने नया प्रयोग कर डाला।

उन्होंने तकनीक की सहायता से इसका तोड़ निकालते हुए फॉर्म हाउस में लॉन ड्रिप इरिगेशन व टाइमर सेंसर लगाए। इससे अब बिना किसी कर्मचारी की सहायता से पौधों को पानी पिलाया जा रहा है। अत्याधुनिक टाइमर सेंसर आवश्यकता के अनुसार पौधों में पाइप के जरिए पानी पिला रहे हैं। इससे न सिर्फ उन्हें फॉर्म हाउस जाने से निजात मिली है बल्कि समय व श्रम की भी बचत हो रही है। फॉर्म हाउस में वर्तमान में 135 से अधिक पेड़-पौधे लगे हुए हैं।

परिंडों में भी अपने आप भरता पानी
वर्मा ने बताया कि विकट गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र भी लगाए गए हैं। जिसमें प्रतिदिन ऑटोमैटिक तकनीक के द्वारा ही पानी भरा जा रहा है। वर्मा ने बताया कि फॉर्म हाउस में कई तरह के फल, फूलों के पौधे लगाए गए हैं। जिनमें आम, मौसमी, केले, पपीता, चीकू, अंजीर, अनार, शहतूत, सीताफल, जामून, आडू सहित चंदन, गुलमोहर, गुलाब, गैंदा, रजनीगंधा, टिकोमा सहित विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगे हुए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *