Posted on

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से बुधवार को एमडीएम अस्पताल में ईसीजी और सेन्ट्रीफ्युग मशीन रक्त जांच के लिए भेंट की गई। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेशचन्द्र भूतड़ा ने बताया की इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ जीएल मीणा, अधीक्षक एमडीएम प्रोफेसर डॉ एम के आसेरी, उपअधीक्षक पीके खत्री, एचओडी माइक्रोबॉयोलोजी प्रोफेसर डॉ आरएस परिहार, प्रो डॉ स्मिता कुलश्रेष्ठ, डॉ संदीप अरोड़ा, कार्यालय प्रभारी रविन्द्र गुप्ता, डॉ प्रभात माथुर, सुरेशचन्द्र भूतड़ा, गौतम लड्डा, सुरेन्द्र, जसराज आदि उपस्थित रहे।

जोधपुर में जल्द आ सकती है कोरोना की 3 हजार जांच क्षमता वाली मशीन
जोधपुर में कोरोना जांच के लिए आने वाली लेटेस्ट कोरोना जांच मशीन अभी तक चैन्नई में अटकी हुई है। विदेश से आने वाली ये मशीन चैन्नई में अटक गई है। बताया जा रहा है कि इसके कुछ पार्ट ही पहले आए थे और शेष पार्ट अब आएंगे। वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा ने कहा कि मशीन जल्द जोधपुर आ जाएगी। जानकारों की मानें तो इस मशीन में एक साथ 3 हजार जांच एक दिन में होगी। रोगियों की रिपोर्ट भी फटाफट आएगी। कोरोना का उपचार भी त्वरित गति से होगा। वहीं सोशल मीडिया पर मंगलवार को मशीन जोधपुर आ जाने की सूचनाएं दिनभर वायरल होती रही। जिसे दोपहर को प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा और सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने अफवाह बताया। जबकि ये मशीन अब तक जोधपुर नहीं आई है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *