वीडियो : ओम टेलर/जोधपुर. लॉकडाउन में राज्य से बाहर फंसे लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को जोधपुर पहुंची। लॉकडाउन में यह पहला मौका था, जब कोई ट्रेन आम लोगों को लेकर आई, इससे पहले एक स्पेशल ट्रेन मिलिट्री के जवानों को लेकर आई थी। सिकन्दराबाद के पास बोलाराम से रवाना होने वाली इस ट्रेन के सुबह 8.45 बजे जोधपुर का कार्यक्रम है। प्रशासन की ओर कलक्टर ने व्यवस्थाओं की जांच की। इससे पूर्व बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। जहां सावधानी बरतते हुए यात्रियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान निगम आयुक्त सुरेशकुमार ओला, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी सहित पुलिस, चिकित्सा, निगम व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
टे्रन में 921 यात्री आए
रेलवे की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 921 यात्री आए। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर जिले वार यात्रियों को निकलने के लिए एनाउंसमेंट किया गया। जाएगा। उक्त जिलों के लोगों के बाहर निकलने पर उनके रिकॉर्ड जांचे गए। इस दौरान पुलिस, आरपीएफ मौजूद रहेगी। मेडिकल टीम की अेार से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की गई। नगर निगम की ओर से यात्रियों को सेनेटाइज स्प्रे किया गया व मास्क दिए गए। इसके बाद, सर्कुलेटिंग एरिया में जिलेवार खड़ी बसों में यात्रियों के बैठने के बाद खाना व पानी की बोतल दी गई। एक बस में अधिकतम 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था रही। बसें जिला मुख्यालय जाएंगी, जोधपुर से बसें रवाना होने पर संबंधित जिला कलक्टरों को सूचित किया गया। गन्तव्य स्थानों पर पहुंचने के बाद इन लोगों को 28 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा।
21 बसों की व्यवस्था
प्रदेशभर के यात्रियों को छोडऩे के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। रोडवेज जोधपुर डिपो के जनरल मैनेजर बीआर बेड़ा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए 21 बसों की व्यवस्था की गई है। जो नागौर, बाड़मेर, जालोर, चूरू, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड, सिरोही, उदयपुर, ब्यावर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, अजमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, हनुमानगढ़ जाएगी।
Source: Jodhpur