Posted on

जोधपुर. जिले में एक मई से शुरू हुई समर्थन मूल्य खरीद औपचारिक साबित हो रही है। क्षेत्र के लोहावट व बापिणी तहसील में 24888 हैक्टेयर में 36860 मीट्रिक टन चने का उत्पादन हुआ है। इसमें से निर्धारित 25 प्रतिशत खरीद के अनुसार 9215 मिट्रिक टन चने की खरीद करनी है लेकिन राजफैड द्वारा इन केंद्रों पर केवल 546 किसानों का ही पंजीयन किया गया है। पंजीकृत किसानों से केवल 1820 मीट्रिक टन चने की ही खरीद हो सकेगी, जो इस क्षेत्र में उत्पादित कुल उत्पादन के 5 प्रतिशत से भी कम है। वहीं बापिणी खरीद केंद्र पर बापिणी के किसानों के पंजीयन शुरू होने से पहले ही पंजीयन खत्म हो गए थे।

इनका कहना है
कई खरीद केंद्रों पर 5 प्रतिशत से भी कम उत्पादन खरीद के पंजीयन हुए है। लोहावट बापिणी में चने खरीद के लिए 4425 किसानों के पंजीयन करने व बिलाड़ा भोपालगढ़ में चने व सरसों के पंजीयन बढ़ाने की मांग की है।
-तुलछाराम सिंवर, आंदोलन व प्रचार प्रमुख, भारतीय किसान संघ जोधपुर प्रान्त

राजफैड को जो आंकड़े मिले थे, उसके हिसाब से पंजीयन क्षमता तय की गई। चना उत्पादन के सही आंकड़े प्राप्त होने पर पंजीयन क्षमता बढ़ा दी जाएगी।
-हेमेन्द्रसिंह आसिया, क्षेत्रीय अधिकार, राजफैड जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *