वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. मंडोर थानान्तर्गत नयापुरा में रविवार दोपहर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान माहौल गर्मा जाने से एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। फिलहाल झगड़े और गोली चलाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। नयापुरा स्थित टाक पेट्रोल पंप के पास युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम रुड़कली निवासी विकास पंवार बताया जा रहा है। डीसीपी धमेंद्र यादव मौके पर पहुंचे हैं।
अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
धोरीमन्ना कस्बे में शनिवार देर शाम पहाड़ी में पत्थर तोडऩे के लिए बारूद से विस्फोट के दौरान हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों को धोरीमन्ना के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से दोनों को सांचौर रेफर कर दिया गया। सांचौर लेजाते समय प्रभुराम पुत्र भगवान राम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी की रास्ते में मौत हो गई। दूसरे घायल युवक खमाराम की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार पहाड़ी में लम्बे समय से खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। हादसे के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। हादसे को लेकर देर रात तक थाने में कोई रिपोर्ट नहीं आई।
Source: Jodhpur