जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना दुखदायी बना हुआ है। शहर में रविवार दोपहर तक आई रिपोर्ट में 10 नए मरीज सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पहुंच गया। वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट मरणोपरांत पॉजीटिव आई है। वहीं शहर में शनिवार को 7 और नए संक्रमित मिले थे। जिससे आंकड़ा 993 पर पहुंच गया था। वहीं आज 10 मरीज आने से 56 दिनों में यह आंकड़ा 1003 हो चुका है। कल शहर के एक निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय भी संक्रमित पाया गया था। सभी संक्रमितों की विभाग कांटेक्ट हिस्ट्री जुटा रहा है। रविवार को कोरोना से दम तोडऩे वाला पीडि़त व्यक्ति लकवा ग्रस्त बताया जा रहा है। जेएनवी कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय इस बुजुर्ग की मृत्यु से कोरोना से दम तोडऩे वालों का जोधपुर में आंकड़ा 18 हो गया है।
बोरानाडा कोविड केयर सेन्टर से 63 डिस्चार्ज
बोरानाडा कोविड केयर सेन्टर से शनिवार को 63 कोरोना पॉजिटिव को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। उपनिदेशक व जिला प्रभारी कोविड-19 डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया कि इन सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ जाने पर इनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेन्टर में अब 121 मरीज भर्ती है। इस अवसर पर डॉ बिस्ट, लूणी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा, डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ दिनेश व्यास, डॉ पंकज, डॉ रामनिवास व नर्सिंग कर्मी भंवरलाल ग्वाला, व गिरधारी बटर ने सभी डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को शुभकामनाएं दीं। इसी दिन 15 मरीज होम आइसोलेशन में चल रहे थे, उन्हें ठीक होने पर नए नियमों के तहत डिस्चार्ज किया गया।
Source: Jodhpur