Posted on

जोधपुर. कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित रहे जोधपुर में निवासरत पाक विस्थापित परिवारों में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक से शहर की 23 बस्तियों में रहने वाले करीब 6 हजार परिवारों में हड़कंप मच गया है। प्रतापनगर क्षेत्र में विस्थापित परिवार के छह सदस्य और एक अन्य परिवार का सदस्य कोरोना पॉजिटिीव पाए जाने के बाद परिवार के अन्य सभी को क्वारंटीन किया गया है।

जोधपुर में निवासरत आधे से अधिक विस्थापितों को सबसे बड़ी चिंता यह है कि उन्हें अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होते ही रोजगार और सरकार से मिलने वाला राशन बंद होने से परेशानियां बढ़ सकती है। लॉक डाउन अवधि में जोधपुर में निवासरत लगभग ढाई हजार जरुरतमंद विस्थापित परिवारों को उजास संगठन की ओर से एक बार और राजस्थान सरकार की ओर से दो बार राशन वितरण किया गया है।

विस्थापितों को 20 दिनों से नहीं मिल रहा राशन
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से विस्थापित परिवारों को पिछले 20 दिनों से कोई राशन किट नहीं मिला है। जरूरतमंद विस्थापित परिवारों की मजबूरी और समस्या को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ समय तक सरकार की ओर से राशन व्यवस्था होनी चाहिए।
– हिन्दू सिंह सोढ़ा, अध्यक्ष सीमान्त लोक संगठन

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *