वीडियो : अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमडीएम के जनाना विंग में सिजेरियन प्रसव के जरिए जालोर निवासी सोरम (29) पत्नी मंगलाराम ने सोमवार को बच्ची को जन्म दिया। ये महिला 14 मई को पॉजिटिव होने के साथ रैफर होकर जोधपुर आई थी। इसकी रविवार को रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। प्रसूता व बेबी दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची का वजन 2.7 किलोग्राम है। मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि प्रसव से पहले महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।
हालांकि प्रसूता को संक्रमित हुए 14 दिन नहीं हुए हैं, ऐसे में दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव व पॉजिटिव आने की संभावना बनी हुई थी। लेकिन बाद में महिला की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने से टीम ने राहत की सांस ली। दोनों की अस्पताल में अच्छे से केयर की जा रही है। प्रसूता व नवजात पुत्री का सात दिन बाद पुन: सैंपल लिया जाएगा। उन्होंने सिजेरियन के लिए कार्य करने वाली पूरी टीम को बधाई दीं। इस ऑपरेशन में डॉ. संतोष खोकर, डॉ. अस्मिता , डॉ. विनीता, डॉ. युवराज, डॉ. रामनिवास, डॉ. मोनिका, नर्सेज लोकेन्द्रसिंह खंगारोत, योगेन्द्र पुरी व लैब टेक्निशियन सुरक्षा भाटी ने सहयोग दिया।
Source: Jodhpur