Posted on

जोधपुर. जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश ने कहा कि अमरीका व चीन में ट्रेड वॉर से जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट उद्योग में नए अवसर पैदा होंगे। वे जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुम्बई व मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को मौलाना आजाद कॉलेज परिसर में डिप्लोमा कोर्स एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट प्रोसिजर विषय पर वर्कशॉप को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. दिनेश ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के कारण ऑनलाइन पोर्टल्स पर भी हैण्डीक्राफ्ट की डिमाण्ड बढ़ी है। उन्होंने प्रतिभागियों को एसोसिएशन के माध्यम से हरसंभव मदद इंडस्ट्री में इंटर्नशिप कराने का आश्वासन दिया। वर्कशॉप संयोजक ओमसिंह ईन्दा ने बताया कि वर्कशॉप में डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों ने आगन्तुकों को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट प्रोसिजर, डीजीएफ टी, मरीन इंश्योरेंस, एग्जिम बैंक, लॉजिस्टिक, कस्टम के बारे में जानकारी दी। वर्कशॉप में जोधपुर के निर्यातकों ने भी अनुभव साझा किए। वर्कशॉप में मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक, डिप्लोमा कोर्स ट्रेनर दीपक जोशी, रईस अहमद, शालु पंवार, डॉ स्वाति सुराणा व कमलकांत ने शिरकत की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *