Posted on

जोधपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने गुटखा, तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन शहर में इसकी अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इसमें किराणा दुकान से लेकर स्टेशनरी की दुकान पर भी इन उत्पादों की कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।

पत्रिका टीम ने भी पड़ताल की तो शहर के बासनी, झालामंड व सांगरिया क्षेत्र में कई जगहों पर इन उत्पादों को रोक के बावजूद बेचा जा रहा था। झालामंड में तो स्टेशनरी की दुकान पर भी मुंहमांगे दामों पर तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। कहने को जिम्मेदार भले ही लगातार कार्रवाई की बात कह रहे हो, लेकिन इन जगहों पर दुकानों में बेरोकटोक इन उत्पादों को बेचा जा रहा है।

डेयरी बूथ के नाम पर भी हो रही बिक्री
कहने को डेयरी बूथ में गुटखा, तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन इन बूथ में धड़ल्ले से तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। टीम ने बासनी में एक सरस बूथ संचालक से तंबाकू पैकेट मांगा तो बूथ संचालक 8 गुना दाम के साथ जितने मर्जी पैकेट देने को तैयार हो गया। जबकि नियमानुसार सरस के बूथ में सिर्फ डेयरी उत्पादों की ही बिक्री हो सकती है। वहीं बासनी पुलिस थाने के समीप ही होलसेल किराणा स्टोर संचालक भी अधिक दाम में तंबाकू उत्पाद उपलब्ध करवाने का दावा करने लगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *