जोधपुर.़ जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1706 पर पहुंच गया है। शहर में अब हरेक इलाके से कोरोना रोगी आ रहे है। वहीं शुक्रवार की रिपोर्ट में जोधपुर में 51 नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 264 सैंपल की जांच कर 5 संक्रमित बताए। एम्स ने 663 सैंपल जांचे तो 4 नए संक्र मित मिले। डीएमआरसी ने 1311 सैंपल जांचें तो 42 नए पॉजिटिव सामने आए। कुल 2238 सैंपल जांचे गए तो 2.27 प्रतिशत रोगी पॉजिटिव मिले हैं। 20 महिलाएं और 31 पुरुष संक्रमित मिले हैं।
जोधपुर जिले के फलोदी शहर से 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा प्रतापनगर निवासी सरस डेयरी कर्मचारी की पत्नी, पुत्र-पुत्री भी संक्रमित आई है। पत्नी को एम्स व कर्मचारी के बच्चों को बोरानाडा कोविड-19 सेंटर भेजा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई संक्रमितों को होम क्वॉरंटाइन किया है। कई रोगियों को आवश्यकतानुसार अस्पताल में भेजा है। सर्वाधिक संक्रमित प्रतापनगर क्षेत्र से 17 सामने आए हैं। बीते दिन गुरुवार को एक बैंक का कर्मचारी भी संक्रमित निकला।
अब तक कुल 22 मौत
महात्मा गांधी अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव प्रताप नगर मजदूर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला सायरा की मौत हो गई। इस महिला की मौत सुबह हो गई थी और सैंपल मरणोपरांत लिया गया। रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को चार-पांच दिन से श्वास लेने में शिकायत और कफ थे। एमजीएस अधीक्षक डॉ महेश भाटी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
पोस्ट ऑफिस व निजी अस्पताल स्टाफ संक्रमित
सूरसागर स्थित पोस्ट ऑफिस व पाललिंक रोड स्थित निजी अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित निकला है। बीते दिन की लिस्ट में एक बैंक महिला कर्मी संक्रमित निकली थी। इस बैंक में सभी के सैंपल लिए गए। शंकर नगर क्षेत्र में डी47 से 50 तक चार संक्रमित मरीज सामने आए है।
फलोदी में कुल 7 हुए संक्रमित
फलोदी शहर में 4 और जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। इस क्षेत्र में पूर्व में कोरोना संक्रमित 3 रोगियों के घरों में ही एक साथ चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना शुक्रवार सुबह यहां पहुंची तो प्रशासन व चिकित्सा विभाग भी सकते में आ गया। ये व्यासों की गली उम्मेदपुरा निवासी एक परिवार के दो महिलाओं व दो पुरुष संक्रमित हुए हैं। मुम्बई से आए परिवार के अन्य दो सदस्यों, जिनकी कोरेाना जांच रिपोर्ट तीन दिन पूर्व पॉजिटिव आई थी, उनके संपर्क में रहे हैं।
स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों के साथ किया लाइव
जोधपुर जिला प्रशासन की ओर शुक्रवार को सायं 7 बजे कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए व्यक्तियों के अनुभव व विचारों को आमजन से जोधपुर डिस्ट्रिक्ट फेस बुक पेज पर लाइव किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की पहल पर एडीएम सिटी सीमा कविया व एम्स के चिकित्सक डॉ. पंकज भारद्वाज ने कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए व्यक्तियों को उनके अनुभव व विचार साझा किए।
Source: Jodhpur