बाड़मेर पत्रिका.
मौत की भयवहता इससे ज्यादा क्या होगी कि एक व्यक्ति आग देखकर घबरा गया तो बदहवासी में पानी के टांके में कूद गया। लोगों ने बचाने के जतन किए लेकिन अस्पताल ले जाते उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बाड़मेर के मण्डली निवासी गोपााराम घांची के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगी तब परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था। अपने सामने घर को जलता देखा तो उसके होश उड़ गए और बदहवासी में इतना घबरा गया कि घर में बने पानी के टांके में कूद गया। आस पड़ौस के लोग पहंचे और उन्होंने घर में लगी आग को बुझाने के लिए टांके में देखा तो गोपाराम डूब रहा था। तुरंत ही इसकेा मशक्कत कर बाहर निकाला।
सिपाही ने निकाला बाहर
पुलिस के सिपाही कानाराम ने तुरंत ही पानी के टांके में कूदकर दलाराम को बाहर निकाला और उसके शरीर पर दबाव बनाकर पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया ताकि उसकी सांसे नहीं थम पाए लेकिन हालात खराब हो रहे थे।
अस्पताल लेकर दौड़े
तुरंत ही घायल हुए गोपाराम को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया।
सिपाही ने हादसा टाला
सिपाही कानाराम चौधरी की इस दौरान आग में फंसी गैस की टंकी पर नजर गई तो उसने तुरंत ही गैस की टंकी को आग में घुसकर बाहर निकाला और एक बड़े हादसे से बचा लिया। इस मौके पर वृत्ताधिकारी सुभाषचंद्र खोजा व मण्डली थाने की टीम मौजूद रही
गांव में संवेदना
गांव में गोपराम के साथ हुए हादसे को लेकर लोगों ने संवेदना जताई। इस तरह बदहवासी में जान जाने को लेकर लोगों ने दुख भी व्यक्त किया।
Source: Barmer News