Posted on

बाड़मेर.
बाड़मेर सहित क्षेत्र के चौहटन, गुड़ामालानी और कवास में तूफानी बारिश ने झकझोर दिया। पहले आंधी चली और इसके बाद आई बारिश ने राहत दी लेकिन तूफान आते ही जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ।

कवास क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश

बायतु- उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार शाम को अचानक ही मौसम में बदलाव आ गया। शाम को बायतु कस्बे सहित आसपास के गावों में रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हुई वहीं कवास क्षेत्र के गावों में एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे खेतो में पानी ही पानी हो गया। शाम को आसमान मे काली घनघोंर घटाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जिसमें तेज हवाओं का भी असर रहा। कवास कस्बे सहित क्षेत्र के माडपुरा बरवाला, निम्बानियो की ढाणी, काऊ का खेड़ा, राऊजी की ढाणी आसपास के गावों में जमकर बारिश हुई जिससे किसानो के चेहरे खिल उठे। इस समय बारिश होने से अब किसान खेतों में हल जोत देंगे। इधर बायतु कस्बे में लगातार चल रहा है हल्की बूंदा-बांदी का दौर चलने से मौसम का मिजाज बदल कर ठंडा हो गया जिससे दिनभर की गमीज़् व तपिश से लोगों को राहत मिली।

तेज हवाओं के साथ चौहटन में मूसलाधार बरसात,

चौहटन. शुक्रवार रात आठ बजे से नौ बजे तक कस्बे सहित आसपास के गांवों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात हुई, बारिश से पहले आधा घंटा तक धूलभरी आंधी का दौर चला। दिनभर तेज गमीज़् के बाद शाम सात बजे गुब्बार के साथ धूलभरी आंधी का दौर शुरू हुआ, आधा घंटे के अंतराल के बाद आकाश में चमाचम चमकती बिजली के साथ बादल बरसने शुरू हुए। कुछ ही देर में बरसात के साथ तेज गति से हवाएं भी चलनी शुरू हो गई जिससे बरसात ने तूफानी रूप धारण कर लिया। चौहटन कस्बे में तेज हवाओं के साथ एक घंटे तक लगातार मूसलाधार बरसात हुई, कस्बे की पहाडिय़ों से झरने बहने शुरू हो गए, सड़कों और बरसाती नालों में उफान के साथ पानी बहना शुरू हो गया। तेज मूसलाधार बरसात के कारण छतों से तेज गति से परनाले बहने लगे वहीं सडको पर भी एक से दो फीट तक पानी बहने लगा। तेज बरसात के कारण जहां मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों को गमीज़् से राहत मिली वहीं बरसात का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान छा गई, चौहटन कस्बे सहित कई नजदीकी गांवों में अच्छी बरसात हुई।

गुड़ामालानी

क्षेत्र में शुक्रवार को करीब पौन घंंटे तक बारिश हुई। रात करीब 9 बजे बारिश शुरू हुई। इससे किसानों को मूंग-मोठ की फसल में फायदा पहुंचेगा। इधर बालोतरा में हल्की बारिश हुई है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *