जोधपुर।
वैश्विक कोरोना महामारी के कारण जोधपुर सहित प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट एन्ट्रेन्स टेस्ट (जेट) अब 2 अगस्त को होगी। परीक्षा आयोजक कृषि विश्वविद्यालय कोटा ने पूर्व में जेट परीक्षा की तिथि 7 जून निर्धारित की थी, लेकिन कोरोना व लॉकडाउन के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव कर अब नई तिथि 2 अगस्त तय की गई है। इस दिन प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी। प्रदेश में जोधपुर के अलावा जोबनेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा में कृषि विश्वविद्यालय है।
–
इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयो में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री, मत्स्य विज्ञान, फूड न्यूट्रीशन एण्ड डायटीटिक्स, कम्यूनिटी साइंस व होम साइंस में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा होगी। इसके अलावा आगामी सत्र से शुरू होने वाले बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी व फूड टेक्नोलॉजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा होगी।
—
स्नातकोत्तर व पीएचडी प्रवेश परीक्षा 5 को
कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में एमएससी व प्री पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 5 अगस्त को होगी। यह परीक्षा एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री व होम साइंस में प्रवेश के लिए होगी।
—-
कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा की नई तिथि आ गई है। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा लेट हो रही है।
डॉ एमएल मेहरिया, जनसंपर्क अधिकारी
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर
Source: Jodhpur