Posted on

आऊ (जोधपुर). भोजासर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबन्दी के दौरान घेराबंदी कर हथियारों से लैस एक दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर चार वाहन जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि शुक्रवार की रात को भोजासर थानाधिकारी डॉ. मनोहर विश्नोई ने मय जाब्ता आधुनिक हथियारों एवं बुलेटप्रुफ जैकेट जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर नाकाबन्दी की। इस दौरान 10-12 गाडि़यों में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों को रुकने का इशारा करने पर बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे।

हथियारों से लैस पुलिस टीम ने प्रशिक्षण कौशल के आधार पर घेराबन्दी करते हुए विक्रम विश्नोई ऊर्फ विक्की बाना पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी कृष्णनगर थाना भोजासर, अनिलकुमार पुत्र भंवरलाल विश्नोई निवासी मानेवड़ा थाना भोजासर, दिनेश पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी लक्ष्मणनगर थाना भोजासर, मांगीलाल पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी भींयासर थाना भोजासर, सुभाष पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी सांवतसर थाना शेरुणा बीकानेर), रामकुमार पुत्र बस्तीराम विश्नोई निवासी खिंदासर थाना कोलायत, रामेश्वर पुत्र बंशीलाल विश्नोई निवासी गोड़ू थाना बज्जू, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी सांवतसर हाल राणीसर बास थाना सदर बीकानेर, दिनेशकुमार पुत्र गोपीराम विश्नोई निवासी लक्ष्मणनगर थाना भोजासर, उम्मेदाराम पुत्र मगाराम जाट निवासी भेळू थाना कोलायत, प्रकाश पुत्र तुलछाराम जाट निवासी लक्ष्मणनगर थाना भोजासर तथा गणेश पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी लक्ष्मणनगर थाना भोजासर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर विक्रम उर्फ विक्की बाना व अनिल विश्नोई की जमानत होकर जेल से बाहर आने पर जुलूस निकालने तथा आपराधिक घटना को अंजाम देने जाना सामने आया।

पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से एक फॉरच्यूनर, एक गेटवे तथा दो बोलेरो कैंपर जब्त की। बदमाशों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं पुलिस दल पर जान लेने की नीयत से गाडि़या चढ़ाने के जुर्म में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी डॉ. विश्नोई, सउनि जसाराम, मुख्य आरक्षी संग्रामाराम, कांस्टेबल शैतानाराम, भरमलराम, भागीरथ विश्नोई, भजनाराम, भागीरथ प्रसाद, दिनेश कुमार एवं चालक सांवरलाल मौजूद थे, जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *