Posted on

जोधपुर. झंवर थाना पुलिस ने धवा मार्ग पर परिहारों की ढाणी के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर अफीम का चार किलो दूध जब्त किया। आरोपी मोटरसाइकिल पर मध्यप्रदेश के मंदसौर से अफीम का दूध लेकर लौट रहे थे।

थानाधिकारी परमेश्वरी के अनुसार गश्त के दौरान शनिवार मध्यरात्रि बाद धवा मार्ग पर परिहारों की ढाणी के पास बाइक को रोककर तलाशी ली गई। चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के बीच में बैग रखा मिला। जिसमें अफीम का चार किलो दस ग्राम दूध जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बाड़मेर जिले में कल्याणपुर थानान्तर्गत गोदावास निवासी अशोक (22) पुत्र भागीरथराम बिश्नोई और झंवर थानान्तर्गत मोडाथली गांव निवासी सुनील उर्फ राणाराम (33) पुत्र हनुमानराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच कर रहे कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर लिया है।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर ही मध्यप्रदेश के मंदसौर गए थे और अफीम का दूध वहीं से खरीदकर गांव में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भंवर राव, राणाराम, कांस्टेबल दल्लाराम, मदनलाल, कमलेश, सोहनराम, सुरेश व संजय जैन शामिल थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *