जोधपुर. कोरोना के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थगित हुई शेष परीक्षाएं शुरू हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की ओर से इस संबंध में बुधवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों के बैठने के इंतजाम भी सीमित किए गए है। महात्मा गांधी स्कूल में 24 सीटिंग के अरेजमेंट में अब तब्दीली कर उसे 15 की क्षमता का बनाया गया है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की बाहर थर्मोस्केनर से जांच कर हाथों को सेनिटाइज किया गया। ताकि कोरोना के खतरे का ध्यान रखा जा सके। कोरोना के चलते शहर में कई अभिभावक भी चिंता में हैं।
डीईओ माशि मुख्यालय डॉ. भल्लूराम खिंचड़ ने बताया कि परीक्षा के समय सुबह साढ़े आठ से पौने बारह बजे तक परीक्षार्थी अपने मुंह पर मास्क लगाकर परीक्षा देते नजर आए। थर्मल स्कैनर से स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जांच करने पहुंची। परीक्षा के मद्देनजर अजमेर बोर्ड की 5 फ्लाइंग और स्थानीय स्तर पर 5 फ्लाइंग नकलचियों पर नजर रख रही थी। कुल 282 केन्द्रों के अलावा 6 उप परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शहर में एक उप परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जो राजीव गांधी कच्ची बस्ती स्कूल में है।
चिंता में अभिभावक
कई अभिभावकों का कहना है कि सरकार को बच्चों और अभिभावकों की पीड़ा समझनी चाहिए थी। कोरोनाकाल में बच्चों को संक्रमित इलाकों में भेजना न्यायसंगत नहीं है। गर्मी में तीन घंटे तक बच्चे कैसे मुंह पर मास्क बांध बैठे रहेंगे।
Source: Jodhpur