जोधपुर. चीन के घिनोने कृत्य भारतीय सेना पर हमला कर भारतीय जवानों को शहीद करने पर जोधपुर में विभिन्न संगठनों की ओर से चीन के राष्ट्रपति का पुतला व झंडा जलाकर आक्रोश जताया गया । सोशल मीडिया पर भी लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकालते हुए चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील की।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सांकड़ा के नेतृत्व में एलईडी टीवी, खिलौने, चाइनीज लाइटिंग, मोबाइल, मिक्सी सहित विभिन्न चाइनीज आइटम को जलाकर चाइनीज सामान का विरोध करते हुए युवाओं ने चीन के खिलाफ आक्रोश जताया।
विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर की ओर से जोधपुर में लगभग 15 स्थानों पर सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विहिप सरदारपुरा प्रखण्ड की ओर से गोल बिल्डिंग चौराहे पर चीन का झंडा जलाकर चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार करने का संकल्प व देशभक्ति नारे लगा कर विरोध किया। विहिप के विक्रम राजपुरोहित व चेतन प्रजापत के नेतृत्व में आखलिया चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर भारतीय सैनिक अमर रहे के नारे लगाए।
सोजती गेट पर सुरेंद्र प्रजापत की अगुवाई में शहर प्रखण्ड की ओर से शहीद हुए जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । रातानाडा, पाल बालाजी, महामंदिर, सूरसागर चौराहा, हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर भी विहिप की ओर से चीन के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विहिप प्रान्त सहमंत्री महेंद्र राजपुरोहित के निर्देशानुसार हुए प्रदर्शन के दौरान विहिप के सहमंत्री विक्रांत अग्रवाल, महेंद्र उपाध्याय, पंकज दुगट, अजय सियोटा, शुभम नानेचा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। विहिप बागर प्रखंड की ओर से नागोरी गेट चौराहे एवं पावटा चौराहे के पास चीन की गई कायराना हरकत में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि और चीन का ध्वज जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
यूथ कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि
भारत-चीन की सीमा पर भारत के वीर सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए यूथ कांग्रेस जोधपुर देहात की ओर से पावटा स्थित परमवीर मेजर शैतान सिंह सर्कल परिसर में मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। चीन की सेना की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा देशभक्ति के नारे लगाए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रामनिवास बुधनगर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जोधपुर देहात सहित यूथ कांग्रेस जोधपुर देहात के युवा मौजूद रहे।
Source: Jodhpur