जोधपुर. बकाया राशि को लेकर उपजे विवाद में मुख्यमंत्री के रिश्तेदार से बदसलूकी और कथित मारपीट के मामले में आखिरकार महामंदिर थाने के एक थानेदार सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस आदेश को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण में महामंदिर थाने के एक उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। चारों पुलिसकर्मियों ने थाने से कार्य मुक्त होकर लाइन में आमद करवाई है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने जानकारी होने से इनकार किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार प्रशांत कच्छावाह और खेतानाडी निवासी नाजिम हुसैन में डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन का विवाद है। गत 11 जून को जीरा मंडी के पास प्रदीप ने नाजिम से रुपए मांगे थे। इसको लेकर तकरार होने पर दोनों को थाने लाया गया था, जहां पुलिस ने कथित बदलसलूकी और मारपीट की थी। इस संबंध में शिकायत मिलने पर चारों को लाइन हाजिर किया गया।
Source: Jodhpur