जोधपुर. मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद कैम्पस में आयोजित समारोह में 221 कोरोना वॉरियर्स को ‘कोरोना बहादुरी एजाज’ के सम्मान से नवाज़ा गया। मुख्य अतिथि सीएमएचओं बलवंत मंड़ा ने कहा कि कोरोना संकटकाल में मेडिकल की टीम ने काबिले तारीफ काम किया है। विशेष अतिथि प्रोफेसर अय्यूब खान मेहर ने बहादुरी व ईमानदार लोगों के काम हमेशा याद रहते है। सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में सभी समुदाय के लोागों को मिलजुल कर मुकाबला करना होगा। माई खदिजा हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर के एडवाइजर फि रोज अहमद काजी ने बताया कि कार्यक्रम में एम्स हॉस्पीटल के चिकित्सकों सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े सेवाभावी लोगों का सम्मान किया गया। संचालन मोहम्मद अमीन व महासचिव निसार अहमद खिलजी ने आभार जताया। कार्यक्रम में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रिटायर्ड आरएएस अनवर अली खान, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, उमर फ ारूक राजावत, हनीफ लोहानी, हाजी मोहम्मद इस्हाक, उस्ताद हमीम बक्ष, नर्सिंग कॉलेज प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री सहित कई सदस्य मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान
डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड – 19 प्रभारी सुनील कुमार बिस्ट, एडिशनल प्रिन्सीपल एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ राकेश कर्नावट, मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ पीके खत्री, एमजीएच अधीक्षक डॉ महेश भाटी, एमडीएम अधीक्षक एमके आसेरी, कोविड – 19 प्रभारी डॉ अफजल हकीम, डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह सांखला, रेपिड रेंस्पांस टीम प्रभारी डॉ रईस खान मेहर, पीएचसी नागौरी गेट प्रभारी डॉ वसीम अकरम, डॉ हिना आफताब, डॉ साजिद, आरआरटी मेम्बर डॉ आदम सिसोदिया, डॉ इमरान, डॉ फैजान हाशमी, डॉ शमीम (देवनगर), डॉ तनवीर (मसूरिया), उदयमन्दिर पीएचसी डॉ फय्याज खान, पार्षद शहाबुद्दीन खान, दानिश फौजदार, ओमप्रकाश बोराणा, नौहिद खान, मोहम्मद बिलाल व अनवर हुसैन अब्बासी आदि का सम्मान किया गया।
Source: Jodhpur