बाड़मेर.
दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी अब गांव में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा अर्जित कर सकेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान , बीकानेर ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के बायतु, गिड़ा व पाटोदी में तीन नवीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रजी माध्यम के स्वीकृत किए है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेऋत्र अंतर्गत बायतु, गिड़ा व पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतें आती है। इसलिए उन्होंने विशेष प्रयासों से माध्यम तीनों ब्लॉकों में एक-एक महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत करवाए है। इन विद्यालयों का संचालन शैक्षणिक सत्र मे ंप्रारंभ होगा।
इधर किया प्रोविजनल प्रमोट
राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर में नियमित विद्यार्थियों के लिए सत्र 2020-21 में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोविजनली प्रमोट किया गया है। प्राचार्य प्रो मनोहरलाल गर्ग ने बताया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष में अस्थाई तौर से प्रमोट विद्यार्थी ई मित्र पर फीस जमा करवाकर प्रवेश ले सकते है। उक्त विद्यार्थी 30 जून 2020 तक ई मित्र पर फीस जमा करवा दें। महाविद्यालय में फीस की रसीद जमा करवा दे। महाविद्यालय में फीस की रसीद जमा करवाने आने की जरूरत नहीं है। महाविद्यालय की ओर से मांगने पर रसीद जमा करवानी होगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी एआई की पढ़ाई
बाड़मेर के इंजीनियरिंग कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से केमिकल इंजीनियरिंग के साथ ऑर्टिफिशियल इंटेजीजेंस एंड मशीन जर्निंग की पढ़ाई करवाई जाएगी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्राचार्य डा. एस के विश्नोई ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई केमिकल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग( आॢटफिशियल इंंंंंंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग) के लिए अखिलल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने मान्यता प्रदान की है। केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 30 तथा कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 30 सीटों का आवंटन किया गया है।
Source: Barmer News