Posted on

जोधपुर. केन्द्रीय कारागार जोधपुर में बंद एक बंदी से एन्ड्रॉयड मोबाइल व दो सिम जब्त किए गए हैं। जेल प्रशासन की तरफ से रातानाडा थाने में बंदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार बंदी व कैदियों के पास मोबाइल होने की सूचना पर गत तीस जून की रात पौने आठ बजे वार्ड-७ में बैरिक-२ की तलाशी ली गई, जहां बंद मगरा पूंजला में कीर्ति नगर निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल के कब्जे से एक एन्ड्रॉयड मोबाइल व दो सिम जब्त किए गए। जिसे जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जेलर जगदीश पूनिया की तरफ से बंदी के खिलाफ जेल में निषिद्ध सामग्री का उपयोग करने के संबंध में एफआइआर दर्ज करवाई गई।

नकबजनी व चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
मथानिया. पुलिस ने नकबजनी व चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मथानिया के सहायक थानाधिकारी राजूराम मांजू ने बताया कि पुलिस ने चोरी व नकबजनी के मामले में सोमवार को भोपालगढ के देवातड़ा गांव के राजपूतों की ढ़ाणियों में दबिश दी। जहां से पुलिस ने श्रवणसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत तथा ओमसिंह पुत्र किशोर सिंह देवातड़ा को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने गत दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदनगर, राजासनी उपस्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी विद्यालय बिजवाडि़या से सामान चुराया था। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों ने चोरी करना कबूला है। इस घटना में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *