जोधपुर. जिला प्रभारी मंत्री व कृषि व पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने सोमवार को जिला कलक्टे्रट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अधिकारियों की बैठक ली व वीसी के माध्यम से अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट उपस्थित थे।
पेयजल: प्रभारी मंत्री ने कहा कि पानी पंजाब से पूरा मिल रहा तो विरतण सही क्यों नहीं, उसे ठीक करें। उन्होंने पानी लेने की क्षमता बढ़ाने का भी कहा। बैठक में लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई ने लूणी क्षेत्र में पानी सप्लाई कम होने की बात कही।
डिस्कॉम: शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि झालामण्ड में बिजली आपूर्ति समस्या है, इस पर मंत्री अधीक्षण अभियंता जिलावृत पीएस चौधरी व एमएस चारण को निर्देश दिए।
टिड्डी नियंत्रण: उपनिदेशक कृषि वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बैठक में बताया कि 3 मई से टिड्डी आयी व 4 मई से कंट्रोल कर रहे है। लगभग 18 साइट पर 36 हजार हैक्टयर क्षेत्र में नियंत्रण कर चुके हैं।
महिला बाग अस्पताल: प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने शहर में स्थित महिलाबाग अस्पताल में सुविधाएं बढाने के प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ जीएल मीणा व सीएमएचओ को निर्देश दिए।
अवैध जल कनेक्शन: प्रभारी सचिव ने बैठक में वीसी के माध्यम से राइजिंग मैन से अभियान चलाकर अवैध जल कनेक्शन हटाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने को कहा।
मनरेगा: मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि मनरेगा में 5581 कार्यों पर 21 जून तक 1 लाख 97 हजार 80 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। अप्रेल से जून तक 661 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 431 कार्य सामुदायिक श्रेणी व 4491 कार्य व्यक्तिगत श्रेणी के स्वीकृत थे।
Source: Jodhpur