भाभी की हत्या का आरोपी जेल पहुंचा
– मकान के बंटवारे के विवाद में भाभी की हत्या का मामला
जोधपुर.
सोमानी कॉलेज के पास राजीव गांधी कॉलोनी गली-६ स्थित मकान में बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में चाकू घोंपकर भाभी की हत्या करने के आरोपी देवर को प्रतापनगर थाना पुलिस ने जेल भिजवा दिया।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार देवर अब्दुल रफीक को दो दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए गए। रिमाण्ड के दौरान पुलिस ने उससे खून के धब्बे लगे कपड़े, वारदात में प्रयुक्त चाकू व भागने में काम ली गई मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। आरोपी ने उसके हिस्से वाले कमरे से सामान बाहर न निकालने के विवाद में भाभी की हत्या करना कबूल किया था।
गौरतलब है कि आरोपी अब्दुल रफीक ने गत 19 जून को चाकू घोंपकर भाभी की हत्या कर दी थी और बाइक पर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने दूसरे दिन उसे गिरफ्तार किया था।
Source: Jodhpur