Posted on

जोधपुर।
कृषि विश्वविद्यालय की ओर से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए गोदित गांव लूणी में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरा किस्म एमपीएमएच.-17 के 75 प्रदर्शन निशुल्क आवंटित किए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीआर चौधरी के निर्देशानुसार प्रसार शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ ईश्वरसिंह व गोदित गांव लूणी के नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार द्वारा गांव के किसानों को घर-घर जाकर बाजरा की किस्म एमपीएमएच-17 का बीज 1.5 किलोग्राम प्रति किसान के हिसाब से 75 किसानों को वितरित किया गया। इस अवसर पर लूणी उपखंड मजिस्ट्रेट श्री गोपाल परिहार भी मौके पर उपस्थित रहे।

इस किस्म की मांग अधिक
प्रसार निदेशक ईश्वरसिंह ने बताया कि इस किस्म का चारा पकने के दौरान हरा रहता है, जिसकी क्षेत्र में अत्यधिक मांग है। कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय पर कार्यरत अखिल भारतीय समन्वित बाजरा अनुसंधान परियोजना की समन्वयक डॉ सी तारा सत्यवती द्वारा यह बीज लूणी गांव के लिए उपलब्ध कराए गए है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ एमएल मेहरिया ने बताया कि इस अवसर पर कोविड-19 से बचाव के लिए प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से 250 कॉटन मास्क भी वितरित किए गए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *