जोधपुर।
जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय संविधान पार्क बनाएगा, तांकि आम नागरिक को संविधान की जानकारी हो सके । कृषि विवि का प्रशासनिक भवन तैयार होते ही उपलब्ध जगह के अनुसार संविधान पार्क बनाया जाएगा। जहां संविधान के मूल अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को कृषि विवि सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को संविधान पार्क बनाने की आवश्यकता जताइ। राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की।
—
विवि देश-दुनिया को दिखाएंगे अपना योगदान, राजभवन में रखे जाएंगे मॉडल
राजभवन में आने वाले देश-दुनिया के आगन्तुक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हो रहे कार्यो, गतिविधियों की जानकारी ले सके, इसके लिए राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों की ओर से मॉडल रखे जाएंगे। जिसमें विश्वविद्यालयों में चल रहे नए अनुसंधान, नए प्रयोगों, नवाचारों के मॉडल के अलावा प्रदेश की संस्कृति, हेरिटेज आदि शामिल होंगे। कृषि विवि की ओर से पश्चिमी राजस्थान में पानी के स्त्रोत व सिंचाई प्रबंधन थीम पर तैयारी की जाएगी।
—
गोद लिए गांव लूणी में कोविड बचाव के कार्य किए
कृषि विवि की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गांव लूणी में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी गई।विवि के कुलपति डॉ बीआर चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों को कोविड 19 के बारे में जागरुक किया गया। ग्रामीणों के लिए केम्प, मास्क वितरण का काम किया गया। वहीं विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ ईश्वरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों को बाजरा के बीज निशुल्क वितरित किए गए।
—
इन पर भी की चर्चा
ऑनलाइन बैठक में राज्यपाल को कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए जुलाई माह में होने वाली परीक्षाओं के आयोजन, परीक्षा परिणाम, नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने, प्रवेश प्रक्रिया, रिक्त पदों की भर्तियों व नए स्वीकृत पदों की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में विवि कुलपति डॉ बीआर चौधरी, कृषि प्रसार निदेशक डॉ ईश्वरसिंह, ए डॉ एमएम सुन्दरिया आदि उपस्थित थे।
Source: Jodhpur