जोधपुर. डांगियावास थाना पुलिस ने डांगियावास गांव व 16 मील के बीच रात्रि गश्त के दौरान बुधवार देर रात मोटरसाइकिल से अफीम का दो किलो दूध जब्त किया गया। चालक अंधेरे में भाग निकला।
थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार रात करीब 12 बजे डांगियावास गांव व 12 मील के बीच प्रशिक्षु उप निरीक्षक नरेशचंद ने संदिग्ध नजर आ रही मोटरसाइकिल रोकी। बाइक के रोकते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाडि़यों से होकर भाग निकला। बाइक की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बैग में अफीम का दो किलो दूध जब्त किया गया।
डांगियावास में 16 मील निवासी राकेश पुत्र छोगाराम जाट के खिलाफ एनडपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मादक पदार्थ जब्त किया गया। राकेश की तलाश की जा रही है। करवड़ थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है। डांगियावास थाना पुलिस ने डांगियावास गांव व 16 मील के बीच रात्रि गश्त के दौरान बुधवार देर रात मोटरसाइकिल से अफीम का दो किलो दूध जब्त किया गया। चालक अंधेरे में भाग निकला।
Source: Jodhpur