सेतरावा (जोधपुर). क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनोडिया महासिंह में पंचायत भवन किराए पर देने का प्रकरण उलझता ही जा रहा है। एक तरफ जहां ग्रामीणों ने बुधवार को पांचवें दिन भी धरना लगाकर विरोध जताया वहीं ग्राम पंचायत सरंपच ने एसपी को परिवाद देकर धरनार्थी ग्रामीणों पर कार्रवाई की मांग की है।
कनोडिया महासिंह सरपंच चन्द्र कंवर और उनके पति नखत सिंह भाटी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किए परिवाद में बताया कि पंचायत भवन ग्रेफ को किराए पर दिया गया था। गत दिनों से कुछ लोग पंचायत भवन के आगे धरना देकर कोरोना महामारी में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बिना स्वीकृति भीड़ एकत्रित कर रहे हैं।
जो कानूनन गलत है। करीब एक दर्जन से भी अधिक लोग उसे सरपंच पद का काम करने से रोक रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने सडक़ निर्माण कार्य कर रहे ग्रेफ अधिकारियों को भी धमकियां दी जिससे उन्होंने कार्य रोक दिया है। उधर, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि कनोडिया से सेतरावा के बीच अन्य सार्वजनिक भवन भी हैं जो ग्रेफ को किराए पर दिए जा सकते हैं। सडक़ निर्माण व पंचायत भवन का कोई संबध नहीं हैं। सडक़ निर्माण इकाई को काम करने से किसी भी ग्रामीण ने नहीं रोका है।
इनका कहना है
पंचायत ने खाली पड़े कमरे व हॉल ग्रेफ को नियमानुसार अस्थायी तौर पर किराए पर दिए हैं। वर्तमान समय सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण के लिए भवन किराए पर दिया गया है।
-चन्द्रकंवर, सरपंच, कनोडिया महासिंह
Source: Jodhpur