शॉर्ट सर्किट से किराणा दुकान में आग
– दो दमकलों ने आग पर काबू पाया
जोधपुर.
सांगरिया फांटा चौराहे के पास स्थित किराणा की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। बासनी की दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सांगरिया फांटा चौराहे के पास स्थित कमल किराणा एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान में सुबह शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारियां निकलकर किराणा सामान पर गिर गईं और दुकान में आग लग गई। वहां रखा कीमती सामान चपेट में आ गया और धूं धूं कर जलने लगा। धुआं व लपटें निकलती देख आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।
आसपास के लोगों ने पानी डाला, लेकिन आग काबू नहीं हो सकी। फिर बासनी स्थित अग्निशमन केन्द्र से दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक किराणे का काफी सामान जल चुका था। लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।
Source: Jodhpur