जोधपुर. नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत प्रबंधकीय संविदा कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएमएचओ से एनएचएम मिशन निदेशक को पत्र लिखकर उचित समाधान करवाने की मांग भी की।
एनयूएचएम प्रबंधक संगठन के जिला मीडिया प्रभारी मोहन मेहरिया व नेहा खंडेलवाल ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में संविदा कार्मिकों को शीघ्र नियमित करने व वेतन विसंगतियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था। लेकिन अब तक एनयूएचएम प्रबंधकीय कार्मिक पब्लिक हेल्थ मैनेजर व अकाउंटेंट कम डीईओ अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है।
वहीं संविदा आयुष चिकित्सकों व जीएनएम संविदा कार्मिकों की ओर से विरोध करने पर सरकार ने कमेटी का गठन कर समाधान करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार की इस दोहरी मंशा से एनयूएचएम प्रबंधकीय संविदाकर्मियों में रोष है। ज्ञापन के दौरान तरुण चौधरी, सुनील गौड़, हीना गहलोत, ललित व्यास, तरुण भारती, अब्दुल सलाम अंसारी व ईवा उपस्थित थे।
Source: Jodhpur