जोधपुर.
झंवर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जोलियाली गांव स्थित मकान में दबिश देकर ७५ किलो डोडा पोस्त जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी परमेश्वरी के अनुसार जोलियाली निवासी शिवलाल बिश्नोई के मकान में मादक होने की सूचना पर शुक्रवार रात मकान में दबिश दी गई। तलाशी में कट्टों में भरा ७५ किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मौके से शिवलाल (२३) पुत्र भैंपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने यह मादक पदार्थ जाजीवाल निवासी हनुमान बिश्नोई से लाने की जानकारी दी। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी शिवलाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
– चार वारदातें कबूली
जोधपुर.
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मिराज सिनेमा हॉल के सामने दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चुराने के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चार वारदातें करना कबूल किया है।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार कमला नेहरू नगर में सेक्टर के निवासी मोसीन पुत्र मोहम्मद खान की मोटरसाइकिल गत २३ जून को मिराज सिनेमा हॉल के सामने सैटरडे शॉपी नामक दुकान के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई चोर चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और मोटरसाइकिल चुराकर ले जाने वाले सूंथला में दाऊजी की पोल निवासी कार्तिक (२४) पुत्र कानदास वैष्णव को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने मिराज सिनेमा हॉल के सामने के अलावा शास्त्रीनगर सेक्टर जी, मथुरादास माथुर अस्पताल के पास बिजलीघर, चौहाबो में सेक्टर १८ से मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया।
Source: Jodhpur