जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना से मौतों का सिलसिला और संक्रमितों के सामने आने का दौर थम नहीं रहा। शहर में मंगलवार को 55 नए संक्रमित रोगी मिले और एम्स में भर्ती वृद्धा की मौत हो गई। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज 31, एम्स 13 और डीएमआरसी ने 11 संक्रमित बताए हैं। 2225 सैंपल में से 2.़47 फीसदी संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 24 फिमेल और 31 मेल शामिल हैं।
एम्स में भर्ती खांडा फलसा निवासी शकुंतला (72 ) की मौत हो गई। इन्हें कोरोना के साथ बीमारी बताई गई। वहीं मंगलवार को कुल 48 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें 9 डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एम्स से 10 और 29 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हएु हैं।
यहां से आए संक्रमित
8 मिल बड़ली-1
बावड़ी-1
पीपाड़ सिलारी रोड-5
भैरू बाग-1
पटेलवास झंवर-1
बलदेव नगर मसूरिया-1
मोहन की हवेली पावटा-1
सरदारपुरा बी रोड-1
रूप रजत कॉलोनी-1
श्रमिकपुरा मसूरिया-1
सेक्टर 11-1
18,14,21 ई सेक्टर चौहाबो-5
रामदेव कॉलोनी चांदपोल-1
जूनी मंडी-1
जनता कॉलोनी-1
शिकारगढ़-1
अपहरि कॉलोनी बासनी-1
कुड़ी हाउसिंग बोर्ड-4
अरविंद नगर-2
घोड़ों का चौक-2
भैरू विलास-1
कर्मा नगर-1
मालवीय नगर-1
मंडोर-1
भगत की कोठी-1
कलाल कॉलोनी-1
प्रतापनगर विभिन्न क्षेत्र-6
कमला नेहरू नगर-1
नेहरू पार्क -3
सर्राफा बाजार जूनी मंडी-2
चौहाबो प्रथम पुलिया-1
भगत की कोठी-2
( इन सभी क्षेत्र सहित कुल 55 संक्रमित हैं।)
कोरोना मीटर
अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-387
पॉजिटिव से नेगेटिव-2356
डिस्चार्ज-2355
कुल मौतें-51
(3 और मौतें हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )
Source: Jodhpur