Posted on

जोधपुर. राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा पेयजल सम्बन्धित योजना से सम्बन्धित क्षेत्रों की वर्तमान तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना को शीघ्र ही क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र पे्रषित किया।

राजीव गांधी लिफ्ट केनाल जोधपुर के तृतीय चरण के क्रियान्विति में विलम्ब के कारण जोधपुर एवं जोधपुर के आस-पास के गांवों में पेयजल के गहराते संकट को देखते हुए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद गहलोत ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान सरकार ने वर्ष 2019 के बजट घोषणा में राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के तृतीय चरण की घोषणा कर इसके लिए कुल 1454 करोड़ रुपए की घोषणा की व इसके लिए बाह्य रूप से एशियन विकास बैंक से वित्तीय ऋण लिए जाने के लिए केन्द्र सरकार को ६ मार्च को प्रस्ताव पे्रषित किया गया, जिसे 11 जून को केन्द्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया। लेकिन इसके बाद भी कोई प्रगति नहीं है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *