जोस मोहन पुलिस कमिश्नर व विष्णुकांत एसीबी के डीआइजी
– 66 आइपीएस अधिकारियों के तबादले, आलोक श्रीवास्तव होंगे डीसीपी पश्चिम
जोधपुर.
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 66 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसी के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर व उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर लगाए गए हैं। वहीं, आइपीएस अधिकारी आलोक श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर होंगे।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के तहत ६६ आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। बीकानेर रेंज आइजी जोस मोहन को पुलिस कमिश्नर जोधपुर का जिम्मा दिया गया है। वे वर्ष 2002 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वे मूलत: एरनाकुलम शहर से हैं। पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार को आइजी रेंज बीकानेर, डीआइजी एसीबी सवाईसिंह गोदारा को एसीबी जयपुर और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
Source: Jodhpur