Posted on

बालोतरा. नगर के पंचायत समिति सभागार में बुधवार को प्रधान दरियादेवी की अध्यक्षता व विधायक के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें सदस्यों, सरपंचों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं को रखते हुए समाधान की मांग की।

विकास अधिकारी फिरोज खान ने गत बैठक कार्यवाही का पठन किया। सदस्यों ने इसका अनुमोदन किया। कालूड़ी सरपंच गणपतसिंह ने कहा कि कालूड़ी व इसके गांवों में पेयजल की आपूर्ति बंद है। इससे ग्रामीणों,पशुपालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। सिणली जागीर सरपंच जेठूसिंह ने कहा कि गांव में कई माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।

मंूगड़ा सरपंच जितेन्द्रसिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्यय ग्रामीण विद्युत योजना से आज भी बड़ी संख्या में परिवार वंचित है। दूधवा सरपंच गंगाराम बाना ने पं. दीनदयाल ग्रामीण विद्युत योजना से वंचित ग्रामीणों को योजना से लाभवान्वित करने की मांग की। जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया ने कहा कि बैठकों में कई विभागों के अधिकारी भाग नहीं लेते हैं। विशेषकर पुलिस व यातायात विभाग से कोई अधिकारी भाग नहीं लेता है। इससे शिकायतों की न सुनवाई होती ना ही समाधान।

रेखा मेघवाल ने कहा कि बिठूजा लूनी नदी रपट कई स्थानों से टूटी हुई है। इससे आवागमन को लेकर हर दिन ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। पंचायत समिति सदस्य गौतम माली ने कहा कि जसोल में सड़कों की मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है। अधिकारी कार्य की निगरानी नहीं कर रहे हैं। बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों, सरपंचों ने कई समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें।

इससे की ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। बैठक में तहसीलदार नरेश सोनी, डिस्कॉम अधिशासी अभियंता मेघाराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य राजीव जुगतावत, सुरेश नारायण खारवाल, श्रवण पटेल, गायत्री राजपुरोहित, पार्वती चौधरी मौजूद थे। प्रधान दरिया देवी ने आभार ज्ञापित किया।

समदड़ी. पंचायत समिति की साधारण बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभाकक्ष में प्रधान पिंकी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा शिक्षा आदि समस्याओं सहित विकास कार्यों पर चर्चा की गई। विकास अधिकारी रामावतार शर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुए कहा की पालना रिपोर्ट सभी विभागों की समय पर आनी चाहिए।

सदन को आश्वास्त किया कि विकास कार्यों का सदन में अनुमोदन किया जाएगा। चिकित्सा विभाग से लगातार बैठक में किसी अधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर सभी सदस्यों आपत्ति जताई। निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। विकास अधिकारी ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने का आश्वासन दिया। तहसीलदार राकेश जैन ने विभागीय जानकारी दी। प्रधान पिंकी चौधरी ने सभी का आभार जताया।
ये रखी समस्याएं- उपप्रधान लक्ष्मणसिंह कोटड़ी ने कहा कि सदस्यों की ओर से जो भी प्रस्ताव भेजे जाते हैं। उनकी अनदेखी की जा रही है। उनकी बिना कोई अनुमति, सूचना के विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं।

जबकि नियमानुसार इसकी सूचना सदस्यों को होनी चाहिए। इस बात पर काफ ी देर तक सदन में हंगामा होता रहा। विकास अधिकारी ने इसमें सभी को आश्वासत किया। जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल ने राखी में खैल मैदान पर बार-बार अतिक्रमण होने सहित कई मुद्दे उठाए। जिला परिषद सदस्य इन्दाराम चौधरी ने कहा कि लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में खनिज विभाग की ओर से बजरी खनन की लीजे जारी की जा रही है। इससे उच्च न्यायालय के नियमों का उल्लघंन हो रहा है।

ढ़ीढस सरपंच देवकिशन श्रीमाली व खेजडिय़ाली सरपंच ममता भील ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में ग्रामीणों को मनमाने तरीके से घरेलू कनेक्शन देने व कई परिवारों को इस योजना का लाभ जानबूझ कर नहीं देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। पंचायत समिति सदस्य सीतादेवी ने श्मशान घाट पर सावर्जनिक टांकों का अधूरा कार्य पूर्ण करने सहित अन्य समस्याओं को सदन में रखा।

रानीदेशीपुरा सरपंच संगीता भील, कोटड़ी सरपंच हीरालाल, करमावास सरपंच अशोक व्यास व पंचायत समिति सदस्य धर्माराम जीनगर ने विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पर भरने की बात रखी। स्टेशन सरपंच रविन्द्रसिंह जाट व रातड़ी सरपंच डायाराम, भलरों का बाड़ा सरपंच भगाराम मेघवाल ने भी विभिन्न जनसमस्याओं को सदन में रखते हुए समाधान की बात रखी।

पंचायत समिति सदस्य तनसिंह राखी, सुखराम विश्नोई, बामसीन सरपंच उम्मेदराम चौधरी ने भी जन समस्याओं को सदन में रखा। इस मौके पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जगदीशसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता चम्पालाल बामणिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजीव सुथार सहित अनेक अधिकारी आदि मौजूद थे

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *