जोधपुर. नागौरी गेट थानान्तर्गत कलाल कॉलोनी-4 स्थित मकान के कमरे में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह मानसिक परेशान था।
पुलिस के अनुसार कलाल कॉलोनी गली-4 निवासी गणेश खींची (18) पुत्र महेन्द्र खटीक ने घर के कमरे में साड़ी से पंखे के हुक पर फंदा लगा लिया। इसका पता लगने पर परिजन ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और पड़ोसियों की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। पुलिस का कहना है कि मृतक अविवाहित था और कबाड़ी की दुकान पर मजदूरी करता था। उसके चाचा की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया।
विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
उधर, लूनी थानान्तर्गत खेड़ा सरेचां में विषाक्त पदार्थ खाने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार खेड़ा सरेचां निवासी किशोर (30) पुत्र टीलाराम मेघवाल ने घर में भूलवश विषाक्त पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।
Source: Jodhpur