जोधपुर. मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए) की ओर से वरिष्ठ उद्यमी, समाजसेवी व एमआइए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार के 62वें जन्मदिन पर मंगलवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एमआइए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि इस अवसर पर सुबह डर्बी श्रमिक आवासीय कॉलोनी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया व कॉलोनी के बच्चों व महिलाओं को लड्डू वितरित किए गए।
इसके बाद एमआइए स्थित सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें करीब 100 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। इस दौरान शहर विधायक मनीषा पंवार व अन्य अतिथियों ने केक काटकर परिहार को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक पंवार व परिहार ने श्रमिकों व जरुरतमंद महिलाओं को रसद सामग्री का वितरण किए। परिहार ने कार्यक्रम आयोजन के लिए एमआइए के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का आभार जताया। अन्य जिलों में भी हुए कार्यक्रम
पूर्व पार्षद योगेश गहलोत व हनुमान देवड़ा ने बताया कि राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार के जन्मदिन पर जोधपुर के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों व कस्बों में भी समाज के लोगों द्वारा पौधरोपण, रक्तदान शिविर, जरुरतमंदों को खाने के पैकेट व मास्क वितरित किए गए।
Source: Jodhpur