Posted on

जोधपुर. सावधान! अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये। रुपए निकालते समय आपके हाथ में फटे-पुराने और रंग लगे नोट आ सकते हैं। ऐसा ही मामला भीतरी शहर में नवचौकियां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर आया है। यहां ग्राहकों को फटे-पुराने व रंग लगे नोट मिल रहे हैं।

ब्रह्मपुरी निवासी अध्यापिका ओमकुमारी शर्मा अपने पति के साथ करीब सप्ताह भर पहले नवचौकियां एटीएम से रुपए निकालने गई। एटीएम से उन्होंने जब रुपए निकाले तो उनमें 500-500 रुपए के पांच नोट फटे व रंग लगे हुए मिले। वहीं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत लाइब्रेरियन दु्रपदकुमार भी कुछ दिन पहले इसी एटीएम पर रुपए निकालने पहुंचे तो उन्हें भी एटीएम से निकले रुपयों में 500 रुपए के नोट रंग लगे व कुछ नोट टेप से चिपके हुए मिले। इस एटीएम से अन्य ग्राहकों के भी पुराने, रंग लगे व कुछ नोट का एक कोना कटे होने के मामले सामने आए हैं।

इनका कहना है
एटीएम में एेसे नोट नहीं होने चाहिए। अगर एेसे नोट आए हंै, तो एटीएम में नगदी डालने वाली प्राइवेट एजेंसी से जानकारी लेंगे। साथ ही, एजेंसी को सही नोट डालने के लिए पाबंद करेंगे।
-टीकमसिंह गहलोत, एजीएम,एसबीआइ

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *