जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत सीताराम नगर में बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो-तीन युवकों ने चलती कार में महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। महिला के चिल्लाने पर युवक भाग निकले।
पुलिस के अनुसार जेके नगर निवासी एक महिला देर शाम कार लेकर सीताराम नगर से निकल रही थी। कार का कांच खुला था। इस बीच, बाइक सवार दो-तीन युवक कार के पास आए और एक युवक ने महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। महिला ने वहीं पर कार रोकी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास लोग एकत्रित हो गए। इससे युवक मोटरसाइकिल पर भाग निकले। क्षेत्रवासियों ने पानी डालकर महिला की आंखें धुलवाईं और फिर परिजन बुलाकर अस्पताल भेजा। रात को महिला व परिजन थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि युवकों ने लूट के उद्देश्य से आंखों में मिर्ची पाउडर डाला होगा, लेकिन लोगों के एकत्रित होने पर वे भाग निकले।
Source: Jodhpur