Posted on

बाड़मेर. कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा जिले में रविवार को 700 के पास पहुंच गया। बढ़ता संक्रमण नए गांव व कस्बों में फैलता नजर आ रहा है। जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। बाड़मेर शहर में भी कोरोना गली-मोहल्लों में फैल चुका है। उधर बालोतरा में कोरोना पॉजिटिव एक युवक की मौत हो गई।
कोरोना का कहर के साथ जिले में रविवार को एक पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। बालोतरा क्षेत्र का निवासी युवक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। वहीं पॉजिटिव की संख्या भी बालोतरा शहर में एक बार फिर से बढऩे लगी है।
79 नमूनों की नहीं आई रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कोविड -19 की रविवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की शाम की रिपोर्ट में 536 नमूने की रिपोर्ट निगेटिव तथा कोई पॉजिटिव नहीं आया। वहीं 79 सैम्पल की रिपोर्ट बकाया है। इनके देर रात तक आने की संभावना है।

सैम्पलिंग की रफ्तार बढ़ी
बाड़मेर जिले में अब नमूनों की रफ्तार बढ़ती जा ही है। कोरोना लैब में जांच की क्षमता भी अब 1000 तक पहुंच चुकी है। इसके चलते रोजाना 400-500 लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। अब तक 21000 से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
कहां कितने पॉजिटिव
बालोतरा शहर:15
कनाना: 8

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *