बाड़मेर. सरकारी स्कू लों में बाबूगिरी कर रहे शिक्षकों को अब इससे मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि जिले के सभी विद्यालयों में कनिष्ठ सहायक (लिपिक ) की नियुक्ति हो गई है। वहीं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी कनिष्ठ सहायक लगने से वहां भी पद रिक्तता खत्म हो गई है। जिले में ६७२ स्कू ल में अब कागजी कार्य शिक्षकों की जगह लिपिक करेंगे।
जिले के ६७२ राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक कार्मिकों का टोटा था। ५३१ स्कू ल में कनिष्ठ सहायक के अभाव में शिक्षक ही बाबूगिरी कर रहे थे। लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी कि लिपिक पद पर नियुक्ति की जाए जिससे कि शिक्षक शिक्षण कार्य करवा सके। अब सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति की है। एेसे में जिले के ५३१ स्कू ल में कनिष्ठ सहायक लग गए हैं। वहीं, ब्लॉक कार्यालयों में भी रिक्त पदों पर कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति हो चुकी है। एक साथ इतने पदों पर नियुक्ति होने से अब स्कू लों में कागजी कार्रवाई का जिम्मा शिक्षकों के पास नहीं रहेगा।
सरकारी रेकॉर्ड संधारण का जिम्मा- हर स्कू ल में सरकारी कागजात के संधारण का जिम्मा मंत्रालयिक कार्मिकों के पास होता है। जिले में थोक के भाव स्कू लों में इन पदों की रिक्तता के चलते शिक्षक यह जिम्मा उठा रहे थे। अब कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति होने से रेकॉर्ड संधारण का कार्य वे संभालेंगे। इससे काम-काज में भी प्रगति होगी तो शिक्षक शिक्षण कार्य पर ध्यान दे पाएंगे।
सरकार का निर्णय स्वागत योग्य- सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। हम लम्बे समय से कनिष्ठ सहायक पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे थे। अब नियुक्ति मिलने से स्कू ल में कामकाज को लेकर परेशानी खत्म होगी।- पीराराम शर्मा, प्रदेश परामर्शक, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ
शिक्षकों को भी मिलेगी बाबूगिरी से मुक्ति- कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति से शिक्षकों को भी बाबूगिरी से मुक्ति मिलेगी। अब शिक्षक शिक्षण कार्य पर ध्यान दे पाएंगे। सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है।- नूतनपुरी गोस्वामी, जिलाध्यक्ष राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर
अब नहीं है पदरिक्तता- हाल ही में ५३४ कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति की गई है। जिले के सभी ६७२ रामावि व राउमावि में कनिष्ठ सहायक के पद भर दिए हैं। सीबीईओ कार्यालय में भी पद रिक्तता समाप्त हुई है। – गुलाबङ्क्षसह राठौड़, एडीईओ (माध्यमिक) बाड़मेर।
Source: Barmer News