जोधपुर. लूनी थाना पुलिस ने धुंधाड़ा बस स्टैण्ड स्थित नमकीन व चाय की दुकान पर दबिश देकर 370 गांजा व सौ ग्राम अफीम जब्त कर दुकानदार को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस को उससे हथियार मिलने की उम्मीद थी।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल के अनुसार धुंधाड़ा बस स्टैण्ड पर नमकीन व चाय की दुकान लगाने वाले भीमाराम प्रजापत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह हथियार के साथ नजर आ रहा है। इस आधार पर थानाधिकारी सीताराम पंवार के नेतृत्व में पुलिस ने दुकान में दबिश दी। तलाशी ली तो काउंटर पर रखा ३७० ग्राम गांजा व सौ ग्राम अफीम जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि वह नमकीन व चाय की आड़ में दुकान पर मादक पदार्थ भी बेच रहा था। उसने कुछ समय पहले खिलौनानुमा हथियार के साथ वीडियो बनाया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
जांच कर रहे बोरानाडा थानाधिकारी सुनील चारण ने उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमाड पर लिया। उससे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur