Posted on

अब तक की जांच में निकले 2.18 फीसदी मरीज संक्रमित और 1.74 फीसदी लोगों की हुई मौत

देहात के बाप, बिलाड़ा, ओसियां व फलोदी से भी निकले संक्रमित, शहर के हरेक कोने से निकल रहे संक्रमित

एमडीएम के 4 रेजिडेंट, 3 नर्सिंग स्टाफ व 1 महिलाबाग का नर्सिंग स्टाफ संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमितों के अब तक 2 लाख से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 4363 मरीज संक्रमित सामने आए हैं और 76 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यानी के कुल सैंपल में से 2.18 फीसदी संक्रमित पाए गए हैं और 1.74 फीसदी संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि पूरे प्रदेश में सबसे तेजी से और सबसे अधिक सैंपल भी जोधपुर ने लिए हैं।

शहर में गुरुवार को 141 नए संक्रमित मरीज सामने आए। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 92, एम्स ने 19 और डीएमआरसी ने 30 नए संक्रमित बताए। 4489 सैंपल में से 3.14 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें फिमेल 39 और मेल 102 संक्रमित है। अभी तक सर्वाधिक संक्रमित भी मेल ही सामने आ रहे हैं।
धन्नाराम (65) निवासी ओसियां मेवासा और सूरजदेवी (55) फ ालवेली नाथावड का चौक की कोरोना से मौत हो गई। एमडीएम अस्पताल के 4 रेजिडेंट डॉक्टर्स संक्रमित आए हैं। यहां से ही 3 नर्सिंग कर्मी और एक महिला बाग अस्पताल का नर्सिंगकर्मी संक्रमित आया है। बोरानाड़ा की एक फैक्ट्री से चार संक्रमित सामने आए हैं।

यहां से आए 141 मरीज संक्रमित

ओलंपिक, पावटा, नागौरी गेट, मंडोर, मसूरिया, ओमपुरा, प्रतापनगर क्षेत्र, शास्त्री नगर, अरिहंत अदिता, डीपीएस रोड, इसाइयों का कब्रिस्तान, लूनी, सारण नगर, बासनी, न्यू कोहिनूर के पीछे, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, बच्चे की गली, सत्यनारायण मंदिर की गली, कागा कागड़ी, 10 दुकान कागड़ी, बिहारी न्यू कॉलोनी, बिहारी कॉलोनी, बासनी, पाल रोड, गांधी नगर, परिहार नगर, लखारा बाजार, गंगलाव की घाटी, चांदपोल, घांचियों का बास, श्रमिक कॉलोनी, सुभाष चौक रातानाडा, बापू नगर झालामंड सर्किल, मधुबन, भगत की कोठी, मिल्क मैन कॉलोनी, बोरानाडा, हाथीराम का ओड़ा, पांचबत्ती सर्किल, पाल हवेली नथावत का चौक, कमला नेहरू नगर, डाली बाई का मंदिर, बालरवा, द्वितीय पोलो पावटा, सरदारपुरा, पांचवीं रोड, खारा फलोदी, रेल से आए यात्री, थोब, एसएस नगर, डागा सुमिती घेवर स्टील्स, बिलाड़ा क्षेत्र, सदर बाजार, 12वीं रोड, शेरगढ़, शिकारगढ़, जोधपुर कैंट, कबूतरों का चौक, महिलाबाग हॉस्पिटल, हनुमानजी की भाकरी, नेहरू पार्क रेलवे कॉलोनी, न्यू लोको कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी न्यू पॉवर हाउस, पिचियाक, तिलक नगर व बाप आदि क्षेत्रों से संक्रमित सामने आए हैं।

——-
119 हुए डिस्चार्ज

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने गुरुवार को 50, एम्स ने 28 और होम आइसोलेशन से 41 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 3046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

—–
कोरोना मीटरअस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-1241
पॉजिटिव से नेगेटिव-3047

डिस्चार्ज-3046
कुल मौतें-76

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है।)

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *