Posted on

जोधपुर में अब तक 4433 मरीज संक्रमित

शुक्रवार को 128 मरीज हुए डिस्चार्ज

2 हाईकोर्ट कर्मचारी व 1 सीएमएचओ कर्मी संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में बेकाबू हो रखे कोरोना के शुक्रवार को 70 नए रोगी सामने आए। कोरोना की बढ़ती संख्या से प्रशासन भी चिंतित है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 43, एम्स ने 16 और डीएमआरसी ने 11 नए संक्रमित बताए हैं। कुल 3499 की सैंपल की जांच में से 2 फीसदी मरीज संक्रमित निकले है। संक्रमितों में 17 फिमेल और 53 पुरुष संक्रमित हैं। जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4433 पर पहुंच गया और अब तक 76 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। दो हाईकोर्ट के कर्मचारी संक्रमित आए हैं और एक सीएमएचओ में सांख्यिकी सेक्शन में लगा कर्मचारी संक्रमित आया है।

यहां से आए 70 संक्रमित

शास्त्री नगर क्षेत्र- 5
लायकान मोहल्ला सेठजी की पोल के पास-1

बीजेएस-1
रातानाडा क्षेत्र, पाबूपुरा-3

जालोरी गेट-1
मंडोर क्षेत्र- 2

बिलाड़ा क्षेत्र-3
प्रतापनगर क्षेत्र-11

शंकर नगर-1
बालाजी नगर पाल बालाजी-1

रेजिडेंसी-1
सोजती गेट-1

न्यू पॉवर हाउस-2
चौहाबो क्षेत्र- 5

सरदारपुरा-2
पाली रोड-1

उदयमंदिर-1
भोपालगढ़-1

बावड़ी-2
गिंगाला-2

रेलवे स्टेशन यात्री-1
ओसियां-4

माता का थान-1
तिंवरी-1

सुभाष नगर-1
वीपीओ-चाबा-1

दाल मील के पास-1
शिकारगढ़-4

गोवद्र्धन तालाब-1
सत्यनारायण मंदिर की गली-4

रूपनगर 2-1
(इन सभी क्षेत्रों सहित अन्य मिलाकर कुल 70 नए संक्रमित हैं। )

——–

128 मरीज डिस्चार्ज

कोरोना में 11वें दिन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। ऐसे में अब कई दिन तक 100 से ज्यादा मरीज एक साथ डिस्चार्ज होंगे, क्योंकि पूर्व में सौ-सौ मरीज कई बार एक दिन में आ चुके हैं। वहीं शुक्रवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 59, एम्स ने 9 और 60 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए।

——–

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-1183

पॉजिटिव से नेगेटिव-3175
डिस्चार्ज-3174

कुल मौतें-76
(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *