Posted on

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सिरोही टीम ने जालोर में जसवंतपुरा टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह सहायक निधि अंकेक्षण विभाग के सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल से आकस्मिक जांच में 1.79 लाख रुपए, एलइडी टीवी, छत पंखा व सरकारी दस्तावेज जब्त किए। सांगरिया फांटा के पास रतन मुनि नगर स्थित मकान की आकस्मिक तलाशी में 2.15 लाख रुपए अतिरिक्त जब्त किए गए। देर शाम पूछताछ के बाद सहायक लेखाधिकारी को छोड़ा गया।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि मूलत: लोहावट में छिला गांव हाल रतन मुनि नगर निवासी मूलचंद पालीवाल पुत्र अमरचंद निधि अंकेक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी प्रथम है। उसे १८ मार्च से ३० मई तक जालोर जिले की जसवंतपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी व २९ ग्राम पंचायतों के वर्ष २०१७-१९ के लेखों का अंकेक्षण या ऑडिट (मय भण्डार या भौतिक सत्यापन) करने के लिए सहकर्मी प्रकाशदान के साथ अधिकृत किया गया था। लॉक डाउन की वजह से यह अवधि ७ जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। सहायक लेखाधिकारी के ग्राम पंचायतों के अंकेक्षण में रिश्वत राशि लेकर जसवंतपुरा से जोधपुर रवाना होने की सूचना मिली।
सिरोही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नारायणसिंह के नेतृत्व में एसीबी ने सुबह पौने आठ बजे कार में सवार सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल को जसवंतपुरा टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर १,७९,६३० रुपए, ४३ इंच की एलइडी टीवी, एक छत पंखा व सरकारी दस्तावेज मिले। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसीबी ने रुपए, एलइडी टीवी, छत पंखा जब्त कर लिया।

मकान की प्रथम मंजिल पर चल रहा निर्माण कार्य
एसीबी (ग्रामीण) के एएसपी भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व में एक अन्य टीम ने सांगरिया फांटा में रतन मुनि नगर स्थित मूलचंद पालीवाल के मकान की तलाशी ली। दोपहर तक चली तलाशी में २.१५ लाख रुपए मिले। जिनके संबंध में कोई हिसाब नहीं मिला तो एसीबी ने जब्त कर लिए। भूतल पर मकान पूरा बना हुआ है और प्रथम तल का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान से कुछ आभूषण भी मिले, लेकिन वो जब्त नहीं किए गए।

आय से अधिक सम्पत्ति को होगा मामला दर्ज
एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जसवंतपुरा की पंचायत समिति व २९ ग्राम पंचायतों के वर्ष २०१७-१९ के लेखों का अंकेक्षण के लिए सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल हर सोमवार को जोधपुर से जाता था। अंकेक्षण के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच आदि से वित्तीय लेखों के आक्षेप या वसूली प्रस्तावित न करने की एवज में रिश्वत राशि वसूल करके शनिवार को घर लौट रहा था। देर शाम तक जांच व पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसके पास व घर से मिली राशि के संबंध में एसीबी जांच रिपोर्ट तैयार कर जयपुर मुख्यालय भेजेगी, जहां उसके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *